संतकबिर नगर: नारायनपुर पशु बाजार में फिर लौटी रौनक

डे नाईट न्यूज़ जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित नारायणपुर पशु बाजार पुनः एक बार आज फिर पशुओं और व्यापारियों से गुलजार हो गया। नारायणपुर बाजार बाजार मेंआज पशुओं और व्यापारियों की रौनक देखने को मिली।

आपको बता दे की पिछले पांच महीनो से लंपी बीमारी की वजह से सरकार ने पूरे प्रदेश में पशु बाजार का संचालन पर रोक लगा दिया था।

जिसके कारण किसानों और व्यापारियों में पशुओं की खरीद बिक्री को लेकर काफी मायूसी छाई हुई थी। सरकार के आदेश के अनुसार पुनः दोबारा बाजारों को खोलने की कयावद तेज हुई और पशु बाजार पुनः चालू किए गया। जिससे ग्रामीण किसानों और पशुओं की व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। महीनों से बंद पड़े बाजार में रौनक लौट आई।

हम बात करें नारायणपुर पशु बाजार की तो या पूर्वांचल का सबसे पुराना पशु बाजार है और यहां पर आज भी एक रुपए से ही व्यापार होता है नारायणपुर पशु बाजार के संचालक और प्रबंधक संतोष मौर्या ने बताया की काफी लंबे समय से बंद पड़े बाजार आज पुनः चालू किए गए हैं सरकार के आदेशानुसार उनके नियमों की पालन किया जा रहा है और बाजार के शुरू होने से व्यापारियों और ग्रामीण किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है बाजार में पुनः दोबारा रौनक आ रही है।

दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए व्यापारियों ने बताया कि बाजार बंद होने से हम लोगों के रोजी-रोटी पर संकट छा गया था। घर में खाने के लाले पड़ गए थे। लेकिन पुनः पशु बाजार दोबारा शुरू किया गया इसके लिए हम सरकार को लाख-लाख धन्यवाद देते हैं और बाजार के संचालक को भी धन्यवाद देते हैं की फिर से हम लोगों की जो रोजी-रोटी की दिशा में सार्थक प्रयास था वो सफल हुआ। हमलोगो का जीवन सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।

पशु बाजार के शुरू होने से लोगो की काफी आर्थिक की समस्याएं कम होंगी। अगल-बगल के क्षेत्रों में भी लोगों को रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और बाजार सुचारू रूप से संचालित होते रहने से किसानों को अच्छे नस्ल की पशुओं उपलब्ध होती रहती हैं बाजार के उद्घाटन समारोह में मेहदावल विधानसभा के विधायक अनिल त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, देवेंद्र प्रसाद चौधरी राजकुमार मौर्य खुर्शीद खान, संजय सिंह तथा स्थानीय ग्रामीण एवं सुदूर प्रदेशों से आए हुए व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।

Back to top button