
डे नाईट न्यूज़ यूपी के कानपुर में कड़ाके की सर्दी के साथ पिछले दस दिनाें से घने कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। 10 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक जनवरी से लेकर नौ जनवरी तक सूरज कोहरे की रजाई में दुबका रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2012 के बाद पहली बार लगातार नौ दिन तक सनशाइन (धूप) जीरो आवर रिकॉर्ड किया गया है।
इससे पहले वर्ष 2010 में भी इसी तरह की स्थितियां पैदा हुई थीं, अंतर सिर्फ इतना है कि उस वर्ष धूप एक से सात जनवरी के बीच नहीं निकली थी। इस बार से दो दिन कम हैं। इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अगले एक सप्ताह तक अभी इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है। आधी रात के बाद कोहरा तेजी से बढ़ता है। इस बीच तड़के दृश्यता पांच से दस मीटर के आसपास ही बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार जब लगातार तीन दिनों तक न्यूनतम पारा पांच डिग्री से कम और अधिकतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस से कम होता है तो उस स्थिति को कोल्ड डे कहा जाता है। इस बार कोल्ड डे ने भी रिकार्ड तोड़ दिया है। यह स्थिति पहली जनवरी से ही बनी हुई है।
कोहरे में धूप की स्थिति
2023 में : 1 से 9 जनवरी : सनशाइन जीरो
2012 में : 1 से 9 जनवरी के बीच : सनशाइन जीरो
2011 में : दो से तीन दिन : सनशाइन जीरो
2010 में : 1 से 7 जनवरी के बीच : सनशाइन जीरो
रखें ध्यान
– पुराने रोगी, कोरोना से ठीक हुए लोग ठंड में बाहर न निकलें।
– नसों के रोगी गर्म कपड़ा लपेटकर शरीर को गर्म रखें।
– हाई ब्लड प्रेशर के रोगी जांच कराकर दवा की डोज दुरुस्त करा लें।
– ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें, इससे ब्रेन और हार्टअटैक पड़ सकता है। – दमा और अस्थमा के रोगी ठंड से बचें, दवा की डोज दुरुस्त कराएं।
– गर्म कमरे से अचानक बाहर ठंड में न निकलें।
– बाहर जाना हो तो पहले सामान्य तापमान में रुकें।
– छोटे बच्चों को गर्म कपड़े से ढंके रहें, माताएं शिशुओं को कंगारू केयर दें।