
डे नाईट न्यूज़ कोतवाली पुलिस एंव स्वाट टीम को हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने एंव उनके पास से 1 करोङ की हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
तस्करों को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस एंव स्वाट टीम ने तीन हेरोइन तस्करों को आज जमानिया मोङ गाजीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।बताया 3 अंतर्जनपदीय हेरोइन तस्करों से उनके कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन(जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोङ)2 प्लास्टिक की बोतल में 4 लीटर एसिटिल क्लोराइड व बिक्री का 62,100 रुपये,1 स्कूटी वाहन बरामद करने में पुलिस एंव स्वाट टीम को सफलता मिली है।
गिरफ्तार हेरोइन तस्कर
1-गंगा राम पुत्र स्व.सूरज लाल निवासी नेवला थाना मसौली जिला बाराबंकी
2-मनोहर प्रसाद कसेरा पुत्र स्व.अन्नू प्रसाद कसेरा निवासी नवाबगंज थाना कोतवाली गाजीपुर
3-सुधीर कुमार राय पुत्र स्व.विश्वनाथ राय निवासी बेटावर कला जमानिया गाजीपुर
तीनो तस्करों के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली एंव सुहवल में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से ही मुकदमा पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तेज बहादुर सिंह एंव कोतवाली पुलिस टीम के साथ साथ अपराध निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह,स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय के साथ सर्विलांस सेल प्रभारी भी गिरफ्तार करने में रहे।