गोरखनाथ ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बोलेरो और ई- रिक्शे में मारी टक्कर, 3 महिलाएं घायल

डे नाईट न्यूज़ गोरखनाथ, ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बोलेरो और ई- रिक्शे में मारी टक्कर, 3 महिलाएं घायल.गोरखपुर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गोरखनाथ ओवरब्रिज पर देर शाम एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने एक बोलरो कार और एक ई रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे ई रिक्शे में बैठी 3 महिलाएं ई रिक्शे के पलटने से घायल हो गई और बोलरों कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजकर फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा इलाके की रहने वाली रीता, द्रौपदी और मुन्नी देवी 10 नंबर बोरिंग पर रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर से ई रिक्शे से वापस लौट रही थी।

गोरखनाथ ओवरब्रिज पर तरंग क्रासिंग की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने आगे चल रहे बुलेरो गाड़ी में टक्कर मारने के बाद ई रिक्शे में टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया। घटना के बाद फॉर्च्यूनर कार का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। गोरखनाथ पुलिस फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

Back to top button