
डे नाईट न्यूज़ बीती रात चोरी से कटान की गयी सागौन की बेशकीमती लकड़ी के 14 बोटों के साथ एक आरा मशीन से एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बांसगांव थाने की हरनही चौकी क्षेत्र के ग्राम सरबसी निवासी कमलेश सिंह पुत्र स्व0 झगरू सिंह सागौन के हरे पेड़ों को चोरी से कटवाकर निकट के बढ़नी चौराहे पर स्थित चेतई सिंह के आरा मशीन पर ले गया था। मुखबीर से मिली सूचना पर हरनही चौकी इंचार्ज रामसिंह अपने हमराही कांस्टेबल दीपक यादव तथा शुभम तिवारी के साथ उक्त आरा मशीन पर पहुंच गये।
पुलिस को देखते ही टुनटुन सिंह बदहवास हो गया। पुलिस ने चोरी की लकड़ियों के बारे में जब वैधानिक परमिट दिखाने को कहा तो उसे सच उगलते देर न लगी। पुलिस आरा मशीन से सागौन के 14 बोटों तथा 10 कड़ी को बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने स्थानीय थाने में टुनटुन के खिलाफ धारा 379, 411 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 4/10 के तहत केस दर्ज कर आज उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया।
दूसरी तरफ स्थानीय लोग चोरी की लकड़ी के बरामदगी वाले आरा मशीन मालिक को इस घटना में सह अभियुक्त नहीं बनाए जाने पर पुलिस की भूमिका पर तरह तरह के सवाल भी खड़ा कर रहे हैं।