
डे नाईट न्यूज़ तिवारीपुर में गाड़ियों के चेचिस नं0 को कूट रचना कर अदला बदली करते हुए फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर चार पहिया वाहनो का विक्रय कर धन अर्जित करने के वाले 2 शातिर अभियुक्त को तिवारीपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर कब्जे से कार व उपकरण बरामद किया।
वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर किसने विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शातिर किस्म के अपराधी गाड़ियों को चोरी कर इस गाड़ी का उसे गाड़ी में चेचिस अगला बदली कर गाड़ियों को बेच देते थे जिसको तिवारीपुर पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से अभियुक्तगण 1 अज्जू उर्फ दिलशाद पुत्र आसिफ जमा सा0 जफर कालोनी थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 2 राशिद अली पुत्र आबिद अली सा0 निवासी न्यू कालोनी गाजी रौजा वार्ड न0 63 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को मय एक अदद कार, एक अदद गैस कटर, एक अदद सड़सी, एक अदद छेनी, एक अदद हथौड़ी के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगण द्वारा उक्त उपकरणों के प्रयोग से गाड़ियों के चेचिस नं0 को कूट रचित कर अदला बदली करते हुए फर्जी तरीके से कागजात बनवाकर चार पहिया वाहनो का विक्रय कर धन अर्जित किया जाता है । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना तिवारीपुर पर मु0अ0सं0 07/23 धारा 419/420/467/468/471/413 भा0दं0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।