बिग बॉस के घर में नए साल के जश्न पर होगा जमकर धमाल

डे नाईट न्यूज़ टीवी के सबसे बड़े विवादित शो बिग बॉस 16 में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। वीकएंड का वार पर जहां इस बार सलमान खान ने अर्चना गौतम की क्लास लगाई, तो कहा जा रहा है कि विकास मानकतला का शो से सफर खत्म होने वाला है। वहीं, अब आज बिग बॉस के घर में नए साल का जश्न देखने को मिलेगा। इस मौके पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र शो का हिस्सा बनेंगे और सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे।

बिग बॉस के मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्टेज पर कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है और वह सबको हंसी से लोटपोट कर देते हैं। वहीं, धर्मेंद्र सलमान खान और कृष्णा के साथ अपनी फिल्म के गाने पर ठुमके लगाते भी नजर आते हैं।

इसके अलावा एक ओर प्रोमो सामने आया है। इसमें सलमान और धर्मेंद्र दोनों ही नए साल के मौके पर घर में एंट्री लेते हैं और कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई देते हैं। सबसे पहले साजिद खान और अब्दु धर्मेंद्र के डायलॉग बोलते नजर आते हैं, जिसे सुन सब लोटपोट हो जाते हैं। वहीं, इसके बाद कृष्णा अभिषेक भी सभी का मनोरंजन करते हैं। ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट नए साल का स्वागत बड़े ही धमाके के साथ करने जा रहे हैं।

वहीं, खबरें आ रही हैं कि इस बार शो से विकास का सफर खत्म होने जा रहा है। विकास ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीबी हाउस में एंट्री ली थी। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि नए साल के मौके पर शायद किसी को घर से ना निकाला जाए और यह हफ्ता नो एविक्शन वीक बन जाए। अब कौन घर में रहता है और किसे शो को अलविदा कहना होगा इसका पता शो ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा।

Back to top button