डे नाईट न्यूज़ सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनौली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट जिसमें तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, बनौली लालजी पुत्र रामसावरे जो बाहर रहकर नौकरी करते हैं जिनका बनौली गांव में मकान निर्माण का कार्य चल रहा है। आरोप है कि हिस्सा बंटवारे की बात को लेकर कुछ अनबन होने के पर लाल जी के छोटे भाई हरिलाल पुत्र राम सांवरे ने अपनी भाभी तारा देवी तथा उनकी तीन लड़कियां सोना,सलोनी व मनीषा के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
घायलों को अचेत अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार भिजवाया गया है। तथा सूचना पर पहुंची सहजनवां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवां नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।