डे नाईट न्यूज़ विकासखंड पाली के कंपोजिट विद्यालय रिठुआखोर में शुक्रवार को पायरिया मुक्त अभियान शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमें मरीजों के दांतो का परीक्षण के बाद उनको निशुल्क दवाइयां बांटी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए- पाली विकासखंड के युवा ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह ने कहा कि- रोग व्यक्ति के दिनचर्या को ही नहीं बिगाड़ता, वरन उसके सुख को भी छीन लेता है। स्वास्थ्य भारत की कल्पना तभी साकार हो सकती है, जब देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ होगा। मिशन को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा ।
दंत रोग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि- तंबाकू, पान मसाला,सिगरेट,बीड़ी गुल दंत मंजन, गुटखा सेहत के साथ-साथ दांत को भी खत्म कर देता है। उसमें पायरिया व कैंसर जैसी बीमारी को पनपने लगती है। स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को नशीले पदार्थ के सेवन से बचना होगा। तभी हम एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।शिविर में सैकड़ों मरीजों को निशुल्क दवाइयां बांटी गई और उन्हें पायरिया से बचने के टिप्स दिए गए।
कार्यक्रम में रजनीश चंद्र त्रिपाठी समेत कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
उक्त- अवसर पर शिक्षक परिवार के अलावा,अजय सिंह (काका) , लैलेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अनिल सिंह, फार्मासिसट संदीप कुमार, गगन सिंह मेडिकल रिपंरजेटिव इमोफारम, धनंजय सिंह जी(बीडियम इमोफारम) ,शिवम श्रीवास्तव, ई॰ सुदर्शन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।