40 गांव को मिलाकर बना नया थाना जिसमें सैदपुर के 14 गांव नंदगंज के 02 व थाना करंडा के 24 गांवों को मिलाकर बनाया गया
संतोष कुमार राय बने रामपुर माझा थाने के थानाध्यक्ष गाजीपुर।अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर में नवसृजित थाने रामपुर माझा के रूप में 27 वें थाने को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर में क्रियाशील किया गया। जिसमें कुल 40 गांव है और यह जनपद का 27 वा थाना बना जिसका क्रियान्वयन दिनांक 29.12.2022 से शुरू हो गया है तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने कहा है कि नए थाने के स्थापित होने से लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और साथ ही अपराध में कमी आएगी शासन से स्वीकृति मिलने के बाद रामपुर चौकी को ही थाने के तौर पर स्थापित करते हुए इसकी विधिवत शुरुआत गुरुवार को की गई। यहां पर कंप्यूटर से लेकर नई जीडी भी भेजी गई कंप्यूटर ऑपरेटर और मुंशी सहित अन्य स्टाफ भेजे गए कार्यक्रम को लेकर थाने को आकर्षक ढंग से सजाया गया, तथा उ0 नि0 संतोष कुमार राय को जनपद गाजीपुर के रामपुर माझा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया इसके साथ ही 02 पुलिस चौकी भी बनेगी रामपुर माझा पुलिस चौकी अब पुलिस चौकी कस्बा होगी तथा पैकवली पुलिस चौकी होगी। नंदगंज थाने के 02 गांव, करंडा थाने के 24 गांव तथा सैदपुर के कुल 14 गांव मिलाकर, इस तरह से कुल 40 गांव को थाने में शामिल कर दिया गया हैं थानाध्यक्ष के साथ कुल 37 पुलिस कर्मी वहां पर तैनात किए गए हैं। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री रामकुमार ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय के0 सत्यनारायण ने कहा कि नए थाने के बनने से लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा तथा थाना ऐसी जगह पर स्थापित किया गया है जहां से अपराध रोकने में काफी आसानी होगी, श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा नवसृजित थाने को स्थापित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी महोदया के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए नवसृजित थाने के माध्यम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का विश्वास जनता को दिया गया है।
