गोरखपुर: रोड के किनारे सो रहे बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में किया गया शिफ्ट

डे नाईट न्यूज़ ठंड से बचाने के लिए बेसहारा लोगों की हमदर्द बनी गोरखपुर की प्रशासन जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु ने सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार विकास कुमार रेलवे बस स्टेशन व रोडवेज के किनारे सो रहे बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों में देर रात तक शिफ्ट करते रहें जिससे किसी भी बेसहारा असहाय को ठंड ना लगने पाए इस पुनीत कार्य के लिए नायब तहसीलदार विकास कुमार के साथ उनके सहयोगी कानूनगो लेखपाल मदद करते रहें ठंड की दस्तक के साथ बेघर व असहाय लोगों को रात गुजारने के लिए रैन बसेरों का ही सहारा होता है। लेकिन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पास सो रहे लोगो को रैन बसेरा सिप्ट कर पुनीत कार्य किया जहा दूर दूर से आए हुए बेसहारा लोगों ने भूरी भूरी जिला प्रशासन की प्रशंसा करते देखा गया।

Back to top button