
डे नाईट न्यूज़ मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में बीती रात एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वहीं आनन-फानन में दमकल विभाग के लोगों समेत जनपद के एसपी डीएम समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स बल भी मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिसमें जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना चूल्हे की आग से निकली चिंगारी की वजह से यह आग लगी थी जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है गया है दैवीय सहायता के रूप में प्रति व्यक्ति को ₹4लाख देने के भी आदेश दे दिए गए हैं।
वही इस आग की घटना में गुड्डी राजभर 34वर्ष पत्नी रमाशंकर अपने तीन बच्चों क्रमशः अभिषेक उम्र 12 साल, दिनेश उम्र 10 साल, अँजेश उम्र 6 साल के साथ पिछले 5 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी।
कुछ दिन पहले से ही उनकी बहन की एक पुत्री चांदनी उम्र 14 साल भी उनके साथ यहां रह रही थी। इन सभी की इस आग में झुलसने से मौत हो गई है।