प्राथमिक विद्यालय चवँर के प्रधानाध्यापक संजय सिंह को एडी बेसिक के हाथों मिला प्रशस्ति पत्र

डे नाईट न्यूज़ गाजीपुर।सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े के उद्देश्य के तहत परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह ने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी पैरामीटर पूर्ण करने की बारीकी से समीक्षा की।

अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक मिशन में अपनी भूमिका सुदृढ़ करें शिक्षकों की मदद के बिना लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। उन्होंने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने के उपाय भी बताएं।

निपुण ब्लॉक बनाने की चर्चा करते हुए शिक्षा क्षेत्र के 11 विद्यालयों का चयन करते हुए घोषणा किया तथा इनके प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रभारियों से बिंदुवार समीक्षा करते हुए समस्याओं की जानकारी ली।

प्रधानाध्यापकों ने समस्या से उन्हें अवगत कराया, विद्यालय के जर्जर भवन तथा कुछ विद्यालयों में विद्युत समस्या व हाईटेंशन तारों की समस्या से अवगत होते हुए उनके निराकरण की बात कही। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बुके देकर सम्मानित किया खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने प्राथमिक विद्यालय चवँर के प्रधानाध्यापक संजय सिंह को उनके बेहतर शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीईओ बिरनो,बाराचवर,आनंद प्रकाश यादव,वेद प्रकाश पांडेय,राजीव सिंह,सत्यवती मौर्य,माया सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button