भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयतावादी)जौनपुर के पदाधीकारीयो द्वारा SDM को दिया गया ज्ञापन

डे नाईट न्यूज़ भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयतावादी)जौनपुर के शाहगंज, तहसील के पदाधीकारीयो द्वारा तीन सूत्रीय माग खाद,बिज,राशनकार्ड सम्बन्धित समस्या एवं ग्राम शेषपुर मे जमीन सम्बन्धित विवाद को संज्ञान मे लेकर हल करने के आग्रह को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष-झिनकु सिंह, अशोक कुमार पांडेय, रवि मिश्रा,कमालुददीन, राम अवध बिन्द, रेश्मा बिन्द आदी पदाधिकारी तथा अन्य किसान भाई उपस्थित थे।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष झिनकू सिंह ने उपजिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन में लिखा,
भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) संगठन की तहसील ईकाई शाहगंज द्वारा निर्णय लिया गया है की आपके कार्यालय में बार-बार संगठन द्वारा किसान हित में दिए जा रहे मांग पत्रों पर कोई विचार निस्तारण की सूचना संगठन को प्राप्त नहीं कराई गयी, जिससे किसानो में आक्रोश व्याप्त है।
अतः आप श्रीमान जी को अवगत कराना है 5/1/2023 तक निम्न बिन्दुओ का निस्तारण कराते हुए संगठन को सूचित न कराया गया तो तत्कालीन संगठन की बैठक कर निर्णयानुसार कार्यवाही करने के लिए बाह्य होगा।

Back to top button