अजय राय के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पहुँची गाजीपुर,अजय राय ने विपक्षियों पर जमकर कसे तंज

डे नाईट न्यूज़ गाजीपुर, कॉंग्रेस की प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा शहर की सड़कों पर शुरू।

प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने झंडारोहण कर शुरू की यात्रा।

सैकड़ो की संख्या में तिरंगा और गाजे बाजे के साथ सड़कों पर निकले कांग्रेसजन।

इसके पूर्व अजय राय ने पीसी कर बीजेपी सरकार को घेरा, कहा महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर।

स्मृति ईरानी मामले में खुद को बताया साफ, कहा पुलिस करवाई से नहीं डरता, चाहें तो जेल भेज दें।

GST गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी दुकान छोड़कर भाग रहे हैं, हम सरकार में आएंगे तो GST का एक स्लैब होगा।

अजय राय ने मोख्तार की सज़ा पर कहा अत्याचारी को मिली है सज़ा, डरूंगा नहीं अन्याय के खिलाफ डटकर लड़ूंगा।

गाजीपुर। कांग्रेस पार्टी की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा आज 21 दिसम्बर को अपने पूर्व नियत कार्यक्रम अनुसार गाज़ीपुर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व पहुची और स्थानीय सदर कोतवाली क्षेत्र के एमएएच इंटर कॉलेज के पास झंडारोहण कर शहर के मुख्य मार्गो पर भारत जोड़ो यात्रा के साथ हजारों की संख्या में कॉंग्रेस के लोग हाथ में तिरंगा लेकर सड़कों पर गाजे बाजे के साथ पार्टी की जनलाभकारी नीतियों के साथ उतरे।

इसके पूर्व कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी मामले में फिर से सफाई दी और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है वहीं उन्होंने सोनभद्र जनपद में हुई एफआईआर और राष्ट्रीय महिला आयोग की नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी असंसदीय या गलत नहीं कहा है और इसका जवाब वे कानूनी तरीके से देंगे। वे चाहें तो मुझे जेल भेज दें, मैं डरूंता नहीं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अमेठी में सारे उद्योग धंधे बंद हैं यानि लटके पड़े हैं और सड़के खस्ता हाल है जिनपर झटके लग रहे हैं, बस इतनी सी बात पर वे तिलमिला जा रही हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपी गांधी परिवार की विरासत है, राहुल गांधी अमेठी से जरूर चुनाव लड़ेंगे, लोग स्मृति ईरानी के फरेब और झूठ में फंस गए और अब पछता रहे हैं। उन्होंने भदोही से मिर्जापुर की खस्ताहाल सड़क का जिक्र करते हुए यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि ज्यादातर सड़कें खराब है गाड़ियों के टायर बर्स्ट हो जा रहे हैं।
मोख्तार अंसारी की सज़ा के बाद पहली बार गाज़ीपुर पहुचे गवाह अजय राय ने खुशी जाहिर करते हुए कोर्ट का धन्यवाद किया और कहा कि उनके भाई अवधेश राय हत्याकांड को 32 साल बाद उनकी गवाही से न्याय मिला। अंत में उन्होंने एक बार फिर कहा कि स्मृति ईरानी मामले में वे गलत बयानी नहीं किए हैं जबकि उनकी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इन लोगो ने जाने क्या क्या कहा उसे वे दोहरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि एफआईआर का कानूनी जवाब देंगे और आगामी 28 दिसम्बर को राष्ट्रीय महिला आयोग को भी कानूनी जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर् कायम हैं और कायम रहेंगे, चाहें तो जेल भेज दें। भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित अजय राय ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो GST का एक स्लैब हॉगा, आज ये हालात हैं कि इस गब्बर सिंह टैक्स से व्यापारी दुकान बंद करके भाग रहे हैं।

Back to top button