डे नाईट न्यूज़ डॉ अजय मोहन भास्कर की लगातार लग रही हाजिरी लेकिन हॉस्पिटल से नदारद।
स्टिंग ऑपरेशन में कर्मचारी ने कबूला आते हैं सिर्फ 3 दिन लेकिन हाजिरी रजिस्टर में रोज बैठ रहे हैं डॉ अजय मोहन भास्कर।
पत्रकारों के सवालों से सीएमएस डॉ सतेंद्र सिंह के छूटे पसीने, “हमें जानकारी नहीं है”जैसा दिया रटा रटाया जवाब।
हाजिरी रजिस्टर के सवाल पर अस्पताल के लोगों ने हमें चीफ फार्मासिस्ट Y P सिंह की तरफ इंगित किया, Y P सिंह ने अपने आप को इस मामले से बताया अनजान।
अस्पताल प्रशासन के तहखाने में वर्षों से दबे भ्रष्टाचार के राज को उजागर करने वाले पत्रकारों पर भ्रष्टचार और दलाली के आरोपी पत्रकार राघवेंद्र शुक्ला लगातार बना रहा है दबाव।