डे नाईट न्यूज़ संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां कार्य दिवस है। लोकसभा में चीन के मुद्दे पर आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है। इसके अलावा आज संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक भी हुई जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से आपने (गृह मंत्री) भारत को ड्रग्स मुक्त करने की बात कही है लेकिन यह जमीनी स्तर पर कुछ और ही बयां करती है। वर्ष 2018 में ड्रग्स से 7,193 आत्महत्या हुई वहीं वर्ष 2021 में ड्रग्स से 10,560 मृत्यु हुई। यह आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।
NCB प्रत्येक राज्य की मदद करने के लिए तैयार: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि NCB पूरे देश में जांच कर सकती है यदि अंतर-राज्यीय जांच करने की आवश्यकता है तो NCB प्रत्येक राज्य की मदद करने के लिए तैयार है। यहां तक कि NIA भी राज्यों की मदद कर सकती है यदि जांच देश के बाहर की जानी है।
ड्रग्स देश के लिए गंभीर समस्या: अमित शाह
लोकसभा में ड्रग्स के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि ड्रग्स देश के लिए गंभीर समस्या है। मोदी सरकार ड्रग्स के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है। ड्रग्स को लेकर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए। ड्रग्स पर सरकार की जीरो टॉलेरेंस नीति है। देश को नशा मुक्त करना पीएम मोदी का संकल्प है। शाह ने कहा कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। हमें सीमाओं, बंदरगाहों और हवाई अड्डों के माध्यम से ड्रग्स के प्रवेश को रोकने की जरूरत है। राजस्व विभाग, एनसीबी और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों को सामूहिक रूप से नशे के कारोबार के खिलाफ लड़ना होगा। जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं। इस गंदे पैसे की मौजूदगी भी धीरे-धीरे हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है।
चीनी घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही है?: पी चिदंबरम
कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा कि हम चीन पर चर्चा चाहते हैं। घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही है? हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि तैयारियों का स्तर क्या है, चीनी सैनिकों के साथ 16 दौर की बातचीत में पीएलए ने क्या हासिल किया, प्रधानमंत्री ने बाली में चीनी राष्ट्रपति शी से क्या कहा?
राजद-जदयू के कई लोग शराब कारोबार से जुड़े हैं: सुशील मोदी
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजद-जदयू के कई लोग शराब कारोबार से जुड़े हैं। राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव खुद शराब पीते हैं। बिहार में शराबबंदी को सत्ताधारी पार्टी ही फेल कर रही है।
चीन के मुद्दे पर किरण रिजिजू ने दिया बयान
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि 2005 में जब हम विपक्ष में थे और बॉर्डर के विषय को उठाया था तब प्रणब दादा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझे बुलाकर कहा था कि भारत-चीन सीमा के मुद्द संवेदनशील होते हैं। उसे उजागर न करके आंतरिक रूप से निपटना चाहिए। 2008 में चीनी राष्ट्रपति जब भारत आए थे तब भी हमने चर्चा की मांग की तब भी यही कहा गया। आडवाणी जी उस वक्त विपक्ष के नेता थे उन्होंने इस पर हामी भरी थी कि इसे बिना उजागर किए सुलझाया जाए। आज वही कांग्रेस बार-बार इसे चर्चा में लाने की मांग कर रही है।
नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आते हैं: प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नकली कांग्रेस को बीच-बीच में महात्मा गांधी याद आते हैं ये अच्छी बात है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनके कार्यकाल में क्या हुआ था, हमने क्या खोया था? नेहरू जी के कारण कितनी जमीन हमने खोई थी, कितना पाया था, उन्हें इसकी जानकारी निकाल लेनी चाहिए।
सरकार चीन के मुद्दे पर जवाब दे: थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्ष संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की मांग कर रहा है। सरकार लोगों के लिए जवाबदेह है, हम सब देश की रक्षा के लिए खड़े हैं। सीमा पर क्या स्थिति है, जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे? ये पता होना चाहिए।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
चीन के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में चीन के मुद्दे पर जमकर हंगामा, मनीष तिवारी ने चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने चीन के मुद्दे पर चर्चा के लिए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि दुनिया में गंभीर होती जा रही है कोविड की स्थिति से हम देख सकते हैं कि चीन में क्या हो रहा है, उनकी स्वास्थ्य प्रणाली तनाव में है। मैंने मांग की कि चीन से आने-जाने वाली उड़ानें रोक दी जानी चाहिए। दूसरे देशों में जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है।
संसद में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को बुलाया।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक जारी
संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक जारी है। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। सरकार को चीन पर घेरने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
‘ड्रग्स के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़नी होगी’, लोकसभा में अमित शाह का राज्यों को संदेश
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां कार्य दिवस है। दोनों सदनों में आज भी चीन के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा आज संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक भी हुई जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।