
गाजीपुर।जनपद में इस समय लोग लाईलाज बीमारी मस्कुलर डिस्ट्राफी की चपेट में है,
युवराजपुर निवासी लव और कुश दोनों जुड़वा भाई है,दोनों भाई इस बीमारी की चपेट में है,जनपद मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों से सदन में इस बीमारी के मुद्दे को लेकर आवाज उठाने की अपील करने पहुँचे थे दोनों भाई।
सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी के मुद्दे को हॉउस में उठाना बड़ी बात नहीं
कहा इस बीमारी के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है
सदर विधायक जै किशन साहू ने कहा इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बीमारी को लवकुश ने विधानसभा में मुद्दा के तौर पर उठाने की अपील की
लवकुश ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित जिले में 30 से 35 लोग शामिल है
लव कुश ने कहा उत्तर प्रदेश मे तकरीबन 5 सौ से ज्यादे लोग प्रभावित
लव कुश अपने साथ इस बीमारी से पीड़ितों लोगों की लड़ाई लड़ने की ठानी है
लव कुश सांसद, विधायकों और जिला पंचायत अध्यक्ष से भी मदद की गुहार लगाई
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से पीड़ित सख्स एक समय मे जिंदा लाश हो जाते है
जिला अस्पताल के डॉ स्वतंत्र सिंह ने कहा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक लाइलाज बीमारी है
गाजीपुर के लव और कुश नाम के दो जुड़वा भाई पिछले 10 साल से मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम के लाइलाज बीमारी से जूझ रहे है। इस बीमारी को लेकर लवकुश गाजीपुर के राइफल क्लब में बलिया सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त, सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, सदर से सपा विधायक जै किशन साहू और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर अपने साथ जिले में इस बीमारी से पीड़ित 35 लोगों के लिए इलाज कराने की गुहार लगाई। साथ ही लव कुश ने इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए संसद और विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही। वहीं लव कुश से मिलने के बाद सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा ये दोनों बच्चे हमारे विधानसभा क्षेत्र के है इनसे मिल चुका हूँ और इन बच्चों के लिए जो भी बन पड़ेगा वो हम करेंगे। विधानसभा में मुद्दा उठाना बड़ी बात नहीं। इस बीमारी के लिए आंदोलन की जरूरत है। वहीं सपा विधायक जै किशन साहू ने कहा इन बच्चों का हर सम्भव मदद होगी और इस बीमारी को विधानसभा में भी उठाऊंगा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा इस बीमारी के लिए आगे भी बात करूंगी।
फिलहाल इस बीमारी के बारे में जिला अस्पताल के डॉ स्वतंत्र सिंह ने कहा कि यह एक लाइलाज बीमारी है और ये 10 हजार में किसी एक को होता है।
बता दें कि इस बीमारी में व्यक्ति के मांस पेशियों का क्षय होता है। जिसकी वजह से पीड़ित चल फिर नहीं पाता है। पीड़ित दूसरों पर निर्भर हो जाता है या कहा जाए कि एक समय मे जिंदा लाश की तरह हो जाता है। लेकिन लव और कुश अपने लिए ही नहीं बल्कि इस बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है। जब लवकुश को पता चला कि जिले के राइफल क्लब में सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के लोग मौजूद है तो अपनी बात लेकर पहुंच गए। इस दौरान अपनी बीमारी को लेकर सरकार और इस रोग को लेकर गंभीरता से संसद, विधानसभा समेत अन्य जगहों पर उठाने की बात कह सभी जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी से मुलाकात कर की। बातचीत में लव कुश ने बताया कि इस बीमारी से तकरीबन 10 साल से पीड़ित है। जिले में इस बीमारी से तकरीबन 35 लोग जानकारी में प्रभावित है। अगर प्रदेश की बात करें तो देश मे इस बीमारी से तकरीबन 500 लोग प्रभावित है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर सलाम विन्की नाम फ़िल्म भी बनाई जा चुकी है। वहीं लवकुश ने पत्रकारों से अपनी बात करते हुए प्रतिभा को साझा किया, लव कुश शानदार गायक भी है।