डे नाईट न्यूज़ राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित यजदान अपार्टमेंट गिराते समय हादसा हो गया। बिल्डिंग का एक हिस्सा नीचे गिर जाने से करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन मलबे में दब गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मजदूर भी मलबे के नीचे दब गए हैं। हालांकि, प्रशासन ने इससे इनकार किया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के कारण एलडीए और ठेकेदार मौके से भाग गए।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि यहां जो यजदान बिल्डिंग बन रही थी उसके ध्वस्तीकरण के आदेश पूर्व में हो चुके थे। पिछले 20 दिनों से इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही थी। यहां किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है। मलबा सीमाओं के भीतर है और किसी भी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंची है।