ग्राम रोजगार सेवक संघ का जनपदीय अधिवेशन सम्पन्न

डे नाईट न्यूज़ नागेंद्र यादव पांचवी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित,जिलामंत्री का गुलाब बिंद को मिला। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह एवम अतिविशिष्ट अतिथि जिला बिकास अधिकारी श्री राजेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। संघ के प्रांतीय महामंत्री सहित प्रदेश कार्यकारिणी एवम समीपवर्ती जनपदों के शीर्ष नेता भी रहे उपस्थित। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे ,जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव के साथ परिषद की पूरी टीम ने दी शुभकामना।

गाजीपुर,उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार संघ जनपद शाखा गाजीपुर का भव्य सम्मेलन एवम अधिवेशन लंका मैदान स्थित सभागार में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ,जिसमे मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष,भूपेंद्र सिंह,प्रदेश महामंत्री अनिल द्विवेदी ,अरुण मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता,परिषद जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे,ओमप्रकाश यादव,सूर्यभानु राय,बैजनाथ तिवारी, पवन पाण्डेय सहित समीपवर्ती जिलों के अध्यक्ष महामंत्री को अंग वस्त्र अलंकरण ,अंग वस्त्रम,स्मृति चिन्ह,आदि दे कर सम्मानित किया गया।भव्यता पूर्ण आयोजन से अभिभूत प्रदेश कार्यकारिणी ने नागेंद्र यादव के नेतृत्व को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान देकर गाजीपुर का गौरव बढ़ा दिया।अपने संबोधन में संघ के मुख्य अतिथि ने भविष्य में बड़े एवम कड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोगों ने साथ दिया तो 2024 से पूर्व रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी की तरह नियमित करा कर पूरे भारत में नए इतिहास का सृजन करूंगा।कार्यक्रम में उपस्थित मंडलीय एवम समीपवर्ती जनपदों के अध्यक्ष महा मंत्रियों ने नागेंद्र यादव के नेतृत्व का अनुकरण करने की सलाह दी।समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ,जिलामंत्री ओमप्रकाश यादव ने ग्राम रोजगार सेवक संघ को स्थानीय स्तर पर हर न्यायपूर्ण संघर्ष में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का वचन दिया।ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यभानु राय,ग्राम बिकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी ने कहा कि रोजगार सेवक एवम पंचायत सचिव का रिश्ता अटूट है यदि कोई भी विभागीय अधिकारी इस संगठन के सदस्यो पर उत्पीड़न की कार्यवाही करेगा तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से . जिला विकास अधिकारी राजेश यादव अम्बिका दूबे अरुण मिश्रा ओमप्रकाश यादव सूर्यभानु राय… अध्यक्षता गुलाब बिंद,एवम संचालन सूबेदार स्नेही ……ने संयुक्त रूप से किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने सभी के प्रति आभार धन्यवाद ज्ञापित कर पुन:नई जिम्मेदारी का सम्पूर्ण निष्ठा एवम ईमानदारी से पालन करने की बात कही।नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथअम्बिका प्रसाद दूबे ने दिलाई। राजकुमार चौबे अरविंद कुशवाहा जमाल अख्तर अनिल द्वेदी सुरेंद्र यादव चंद्रप्रकाश सिंह रामबिलास यादव विकाश अतुल सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Back to top button