डे नाईट न्यूज़ लखनऊ आज राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की लखनऊ में यूपी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी पीठाधीश्वर रघुवंशी आशुतोष पांडे ने ब्राह्मण समाज से अपील की नगर निकाय चुनाव में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही सरकार के सत्ताधारी ब्राह्मण नेताओं से भी बच कर रहने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए और कहा कि ब्राह्मण नेता चुनाव के समय ब्राह्मण समाज का इस्तेमाल करते हैं कोई भगवान परशुराम के नाम का इस्तेमाल करता है और चुनाव खत्म होते ही ब्राह्मणों के साथ अनदेखी शुरू कर देते हैं आज उत्तर प्रदेश में कई जिलों में छूट भैया नेता हारने वाले विधायक ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का उत्पीड़न कर रहे हैं उनके परिवार पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं जिसका जागता उदाहरण मैं खुद हूं मठ मंदिर व ब्राह्मण समाज की सेवा करने व उसके हक की लड़ाई लड़ने का नतीजा यह है कि फर्जी मुकदमे पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं आज संगठन को मजबूत करने के लिए 75 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में 300 से अधिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ 2024 लोकसभा चुनाव में ब्राह्मणों को मजबूत किया जा सके संगठन द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है जिस की तारीख का ऐलान जल्द होगा और उस सम्मेलन में पूर्व मंत्री के काले कारनामों का खुलासा सहित कई अहम खुलासे किए जाएंगे साथ ही कहा कि पहले के जमाने में लोग ‘ग्लैमर’ को पसंद करते थे, अपराधियों को पसंद करते थे, माफिया को पसंद करते थे, लेकिन पिछले 6 वर्ष से उत्तर प्रदेश में जितने भी माफिया गिरोह हैं धीरे-धीरे हाशिए पर चले गए हैं और जनता भी उन्हें नापसंद कर रही है। जहां तक पूर्वांचल का सवाल है तो वहां का बच्चा-बच्चा भाजपा के साथ रहेगा। लेकिन वेस्ट यूपी में भाजपा की छुट ब्य्या नेता सरकार को बदनाम करने की नियत से कस्बे व शामली, गौतम बुध नगर सहित कई जनपद स्तरीय सांसद विधायक प्रशासन को गुमराह कर ब्राह्मणों के खिलाफ फर्जी मुकदमे कराने में लगे हुए हैं। एक जाट के नेताओं का बोलबाला चल रहा है जिसके कारण ही अभी खतौली उपचुनाव में हार का नतीजा भाजपा देखने को मिला है जिसका सबक लेने की आवश्यकता है यदि ऐसे ही चलता रहा तो नगर निकाय चुनाव में भी बहुत बड़ी हानि होगी।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ विनोद तिवारी ने कहा-
प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ विनोद तिवारी ने कहा ब्राह्मण प्रतिनिधि भी समाज के लोगों के साथ अनदेखा कर रहे हैं उनकी आंखों में काली पट्टी बंधी हुई है पूर्व की सरकार में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ही एक ऐसे नेता थे जो ब्राह्मणों की समस्या सुना करते थे। इस सरकार में कोई भी ब्राह्मण प्रतिनिधि ब्राह्मणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है इसलिए हम लोगों को एक मंच पर एकत्र होकर अपने संगठन को मजबूत कर भविष्य में अपने आप को मजबूत करना होगा ताकि ब्राह्मण समाज की लड़ाई को मजबूती से उठा सके। आज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सत्यम पंडित गाजियाबाद एवं महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारतीय त्यागी मुरादाबाद संगठन महामंत्री मनीष पाराशर मथुरा सहित कई कार्यकर्ताओं को घोषित किया गया और यह निर्देश दिया गया कि 10 दिन में पूरी कार्यकारिणी ब्लॉक स्तर तक बनाए प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विकास त्रिवेदी प्रशांत शास्त्री नीरज देव पांडे आशुतोष मिश्रा जगदीश तिवारी हिमांशु पांडे सत्यम पंडित मनीष पराशर भारती त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
