
डे नाईट न्यूज़ सीधी जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्यमंत्री चौहान ने 43.88 करोड़ के 89 विकासकार्यों का भूमिपूजन और 64.49 करोड़ की लागत के 116 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जनता ही जनार्दन: सीएम
मंच से सीधी की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जनता ही जनार्दन है। मैं पूरे प्रशासन से कहता हूं कि जनता की बेहतर सेवा की जाए। हम सभी लोकतंत्र में जनता के सेवक हैं। हम अच्छा काम करें ये हमारी ड्यूटी है। लोकतंत्र का मतलब है जनता का राज। जनता के राज का मतलब है कि जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े और जायज काम गांव में ही हल हो जाएं। सीएम ने कहा कि जनजातीय समाज को सशक्त बनाने के लिए हमने पेसा कानून लागू किया है। वह तेंदूपत्ता खुद तोड़ेंगे और खुद बेचेंगे। एक नया ग्राम स्वराज, जहां जनता सर्वोपरि है। सीएम ने कहा कि हमने तय किया कि अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और सरकार खुद चलकर उनके पास जाएगी। मुझे बताते हुए खुशी है कि रीवा जिले में 7.59 लाख आवेदन आये और करीब 7.02 लाख आवेदन स्वीकृत कर दिए गए। सीधी में 1.37 लाख आवेदन आये और 1.25 लाख आवेदन स्वीकृत हो गए हैं।
तहसीलदार और शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित
उन्होंने कहा कि प्रशासन क्लीन होना चाहिए। गड़बड़ करने वाले अगर हैं तो उनकी व्यवस्था भी करना होगी। इस दौरान सीएम ने प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन को मंच से ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और कहा कि मैं जल्दी ही दूसरी व्यवस्था करुंगा। सीएम ने कहा कि मनरेगा अधिकारी पहले यहां थे, अब यहां से कटनी चले गए, जिला शिक्षा अधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। अगर जरूरत पड़ी तो इनके खिलाफ जांचें भी होंगी।
गौ अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड में खजूरिया ग्राम पंचायत में समदा ग्राम पंचायत से लगी सौ एकड़ जमीन पर एक गौ-अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की उन्होंने जिले में किए नवाचार के लिए बधाई भी दी। सीएम ने कहा कि जिनके पास रहने की जगह नहीं है ऐसे लोगों को 25 दिसंबर से प्लॉट बांटने का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, युवाओं को रोजगार देने की बात पर कहा कि हर माह रोजगार दिवस कार्यक्रम हो रहे हैं और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सीएम ने अनुदान पर बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने की योजना फिर से शुरु करने की बात कही। वहीं, डिफाल्टर किसानों की ब्याज राशि की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश सरकार द्वारा करने की बात भी कही।
स्थानीय कलाकारों के साथ सीएम ने किया डांस
सीधी में जनसेवा कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज भी देखने को मिला, यहां सीएम ने स्थानीय लोक कलाकारों के साथ नृत्य का आनंद लिया और खुद एक वाद्य यंत्र भी बजाया।