
डे नाईट न्यूज़ मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए सदस्य के तौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटेे आर्यमन ने आमद दर्ज कराई है। आर्यमन सहित छए नए सदस्य एमपीसीए में सदस्य बने है। अपने बेटेे के सदस्य बनने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि एपीसीए का परिवार बढ़ता जा रहा है। हमने कुछ सदस्यों को खोया हैै। कई नए सदस्य भी बने हैै। जो खेल में रुचि रखते है, हम उन सभी को जोड़ रहे है। जो मेंबर एमपीसीए में पूर्ण योगदान देना चाहते है। हम उन्हें भी जिम्मेदारी देेंगे। यह मैनेजिंग कमेटी को कहा गया हैै।
आर्यमन के अलावा अजय दि्वेदी, अजय सोड़ानी, देवांग कपाडि़या, सचिन धोलपुरे और उन्मेेखा तारे को एमपीसीए की सदस्यता मिली है। आपको बता दें कि विदेश से पढ़ाई कर लौटे आर्यमन ने चुनावी अभियानों में भी हिस्सा लेते हैै। आर्यमन सिंधिया घराने की चौथी पीढ़ी है। जिसने राजनीति में कदम रखा है। आर्यमन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन में भी उपाध्यक्ष है और अब एमपीसीए में भी सदस्य बन गए हैै। सक्रिय राजनीति में पैैठ जमाने से पहले वे खेल की राजनीति में भी अपने पिता और दादा की तरह हाथ आजमा रहे है। इसके अलावा एमपीसीए की एजीएम मेें वर्तमान पदाधिकारियों को निर्विरोध चुन लिया गया। अभिलाष खांडेकर फिर से अध्यक्ष और संजीव राव सचिव बनाए गए है।
सिंधिया ने कहा- सदस्यों का उम्र से कोई ताल्लुक नहीं
सिंधिया से पत्रकारों ने नए सदस्यों के बारे में पूछा तो वे बोले कि एमपीसीए की गतिविधियों से खिलाड़ी नई ऊर्जा को महसूस कर रहे हैै। एमपीसीए में हमारे कई पुराने सदस्य पूर्ण ऊर्जा के साथ काम कर रहे है। ऊर्जा का नए व पुराने सदस्यों से कोई ताल्लुक नहीं रहता। बस सदस्यों की रुचि खेेल के प्रति होना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि हम अभी क्रिकेट की गतिविधियां प्रदेश व संभाग स्तर पर आयोजित कर रहे है। हमारी कोशिश है कि जिला व ब्लाक स्तर पर खेल गतिविधियां आयोजित हो, ताकि नई खेेल प्रतिभाअेां को मौका मिल सके। इसके लिए हमारी मैनेजिंग कमेेटी कार्ययोजना बनाएगी।