आठ साल बड़ी फराह के इश्क में दीवाने थे शिरीष, प्यार के इजहार के बाद कही थी यह बात

डे नाईट न्यूज़ अपने निर्देशन और कोरियोग्राफी के दम पर सभी को उंगलियों पर नचाने वाली फराह खान ने आज ही के दिन खुद से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी की थी। भले ही दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना। तो चलिए जानते हैं कि दोनों की मुलाकात कब और कैसे हुई और किसने सबसे पहले शादी के लिए प्रपोज किया था। 

शिरीष बॉलीवुड में आने से पहले एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे और मोटोरोला कंपनी में काम करते थे। कंपनी में चार साल तक काम करने के बाद शिरीष ने इंडस्ट्री बदली और बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आ गए। शिरीष ने फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर के तौर पर काम किया। इसके बाद शिरीष कुंदर की पहली मुलाकात फराह से फिल्म मैं हूं ना के सेट पर हुई थी। शिरीष ने जैसे ही फराह को देखा तो वह उनपर दिल हाल बैठे थे।

प्यार इस कदर परवान चढ़ा था कि सैलरी कम होने के बाद भी वह फराह संग काम करने के लिए राजी हो गए। फराह को इस बात का अंदाजा नहीं था कि शिरीष उनको मन ही मन चाहने लगे थे। दोनों की मैं हूं ना के सेट पर खूब लड़ाई होती थी। फिर एक दिन अचानक शिरीष ने फराह को प्रपोज कर दिया। फराह खान को प्रपोज करते हुए शिरीष कुंदर ने कहा था- डार्लिंग यदि तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती तो चली जाओं यहां से, मैं सिर्फ तुम्हें देखता हूं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।

फराह ने शिरीष को हां कहने में काफी समय लिया लेकिन आखिरकार दोनों ने एक दूसरे के प्यार को समझा। दोनों में उम्र का फासला था। फराह जहां 32 साल की थीं तो वहीं शिरीष 25 साल के थे।लेकिन दोनों के बीच उम्र और धर्म की सीमा नहीं आई। करीब सात महीने डेटिंग के बाद गोवा में उन्होंने सगाई की थी। 2004 में उन्होंने तीन बार शादी की थी। पहले रजिस्टर्ड मैरिज की। फिर दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से शादी की। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ। दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं और ये कपल तीन बच्चों के माता-पिता हैं। 

Back to top button