जम्मू कश्मीर: प्रदेश में आज बारिश-बर्फबारी के आसार, मुगल रोड यातायात के लिए बंद

डे नाईट न्यूज़ जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 9 और 10 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके मद्देनजर पुंछ और राजोरी जिले को कश्मीर से जोड़ने वाले मुगल रोड को एहतियातन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। राजोरी-पुंछ रेंज के ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी आफताब अहमद बुखारी ने बताया की सुरक्षा के दृष्टि से यह किया गया है।  जम्मू समेत कई जिलों में वीरवार से ही बादल छा गए थे। घाटी में शीत लहर के बीच धुंध छाई हुई है। राजधानी श्रीनगर समेत कई जिलों में दृश्यता (विजिविलिटी) कम होने से राहगीरों के साथ वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई।

गिरते पारे के साथ डल झील सहित कई जलस्थल जमने लगे हैं। कश्मीर के सभी जिलों में रात का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। लेह और कारगिल में भी शरीर जमा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित है। बर्फबारी की सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हो सकता है।

घाटी के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान भी दस डिग्री से नीचे आ गया है। श्रीनगर में दिन का तापमान 7.5 और बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। काजीकुंड में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 3.0, पहलगाम में माइनस 3.6, कुपवाड़ा में माइनस 2.5, कोकरनाग में माइनस 1.8 और गुलमर्ग में माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू में दिनभर हल्के बादल छाए रहने से दिन का तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री गिरकर 20.2  और बीती रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 0.2, बटोत में 4.2, कटड़ा में 8.0 और भद्रवाह में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कारगिल में बुधवार की रात न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 12.1 और लेह में माइनस 8.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Back to top button