
डे नाईट न्यूज़ बुलेट ट्रेन परियोजना अब आकार लेने लगी है। गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) से एमएएचएसआर के लिए एक और बड़ा ठेका मिला है। एमएएचएसआर को बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने इस बाबत सोमवार को शेयर बाजार को सूचना दी। कंपनी ने बताया कि नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने उसे 82 हेक्टेयर क्षेत्र में एक डिपो तैयार करने का ठेका मिला है। ये डिपो अहमदाबाद के साबरमती में तैयार किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसका आकार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भवन एवं कारखाना कारोबार को एनएचएसआरसीएल से गुजरात में साबरमती डिपो के निर्माण का ठेका मिला है। वह इस काम को सोजिज कॉरपोरेशन के साथ गठजोड़ में पूरा करेगी।
18 घंटे चलेगी बुलेट ट्रेन
इस परियोजना को इस तरह विकसित किया जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। ट्रेन सुबह 6 बजे से चलनी शुरू होगी और रात 12 बजे तक चलेगी। व्यस्त समय में 20 मिनट पर और गैर-व्यस्त समय में आधे घंटे पर ट्रेन मिलेगी।