
डे नाईट न्यूज़ अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे का गाड़ रही है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई की वजह से इसे सुपरहिट घोषित किया जा चुका है। वहीं, इस फिल्म की कामयाबी से उत्साहित अजय अब अपने ‘भोला’ की शूटिंग में जोर-शोर से जुट गए हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे।
इस बीच अब अजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनकी आगामी फिल्म ‘भोला’ के सेट का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय स्कूटी दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पिछली सीट पर एक आदमी भी बैठा हुआ है। हालांकि वीडियो में एक्टर बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को इस तरह का समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा है। अजय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अच्छा लगता है जब भीड़ आपका किसी सही वजह से पीछा कर रही हो।’ इसके साथ ही अजय ने फैंस को खास संदेश भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, ‘गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, शूटिंग की वजह से मैंने हेलमेट नहीं पहना था।’
अजय का यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि ‘दृश्यम 2’ के बाद अजय कैथी की रीमेक ‘भोला’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी वह खुद ही कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ एक बार फिर तब्बू नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।