
डे नाईट न्यूज़ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण है। इस बीच प्रदेश में सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। राहुल गांधी के सियाराम वाले बयान पर बीजेपी हमलावर है। शनिवार को राहुल गांधी पर तंज करते हुए मिश्रा ने कहा कि राहुल बााब का ज्ञान सिर्फ बाबा बाबा ब्लैक शिप तक ही सीमित हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को नसीहत दे दी कि जय श्री राम की जगह जय सियाराम बोला करें। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल बाबा का ज्ञान मुझे लगता है कि बाबा बाबा ब्लैक शिप तक ही सीमित हैं।
मिश्रा ने कहा कि नाम की शुरुआत श्री से होती है। श्री जो है भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी और सीता जी के लिए प्रयोग होता है। इतिहास खोलकर तो देख लें। हालांकि वह रामायण पढ़ेंगे नहीं और गीता के पन्ने शायद पलटे नहीं होंगे। नेट पर ही देख लें। श्री राम और श्री कृष्ण भगवान विष्णु जी के अवतार है। श्री, लक्ष्मी जी के नाम के आगे ही लगता है। मुझे लगता है कि राहुल बाबा को यह ज्ञान उन्हीं पंडित जी ने दिया होगा, जिन्होंने मंदिर का केक बनाकर कमलनाथ जी से कटवाया था।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में एनआईए का थाना विधिवत संचालित होने जा रहा है। इसका कार्यक्षेत्र पूरा मध्य प्रदेश हैं।शीघ्र ही अधिसूचना भी जारी होगी। मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं देंगे अभी तक मध्यप्रदेश में 86 लाख के इनामी नक्सली या तो मार दिए गए हैं या जेल के सींखचों के पीछे हैं। वहीं, मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम और बेहतर समन्वय हेतु प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।