केरल: कूड़ेदान में होंगी केरल की कम्युनिस्ट पार्टियां

डे नाईट न्यूज़ केरल के कन्नूर में भाजपा सांसद व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पिनराई विजयन सरकार पर बड़ा हमला बोला। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, साम्यवाद को पूरी दुनिया ने खारिज कर दिया है। चीन जैसा देश, जो कभी साम्यवाद की गंगोत्री था, वहां भी लोगों ने इस अव्यवहारिक और विफल विचारधार को खारिज किया है। अब सिर्फ केरल में साम्यवाद बचा हुआ है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा, केरल के युवाओं में मुझे जिस तरह का परिवर्तन दिख रहा है, उसे देखते हुए मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि बहुत जल्द ही यहां भी साम्यवाद और कम्युनिस्ट पार्टियां इतिहास के कूड़ेदान में होंगी। 

Back to top button