
डे नाईट न्यूज़ बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और 12 दिनों में 150 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है। ऐसे में फिल्म की सफलता पर मेकर्स की ओर से सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में अजय देवगन, तब्बू, अनुपम खेर, इशिता दत्ता और श्रिया सरन सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया। सक्सेस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
‘दृश्यम 2’ की पार्टी में अजय देवगन ने काले रंग के सूट में शानदार एंट्री ली। वहीं, एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोशेव के साथ पार्टी में शामिल हुईं। अभिनेत्री तब्बू, अनुपम खेर, वत्सल शेठ, अभिषेक पाठक, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, आनंद पंडित सहित कई अन्य स्टार्स भी पार्टी में पहुंचे थे।
‘दृश्यम 2’ को दर्शक का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है, ऐसे में वे के निर्देशक अभिषेक पाठक से ‘दृश्यम 3’ की मांग कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्माताओं ने बताया, बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसकी खुशी में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता जल्द ही उनसे ‘दृश्यम 3’ लाने पर विचार कर रहे हैं।
‘दृश्यम 2’ ने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने शानदार शुरुआत की और अभी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल है। हिंदी में बनी ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा में इन्हीं नामों से बनी फिल्मों का रीमेक हैं।