
डे नाईट न्यूज़ श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब की मनोचिकित्सक महिला दोस्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह आफताब के घर दो बार गई थी, लेकिन उसे एक बार भी नहीं लगा कि घर में शव के टुकड़े रखे हुए हैं। उसे श्रद्धा की हत्या की जानकारी नहीं थी। आफताब ने महिला को श्रद्धा की अंगूठी गिफ्ट में दी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस के अनुसार, आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे। सिर व धड़ को करीब छह माह तक फ्रिज में रखे थे, इन्हें 18 अक्तूबर को छतरपुर के जंगल में फेंका गया था। पुलिस को अभी तक सिर व धड़ नहीं मिला है। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने महिला दोस्त से डेट करना शुरू कर दिया था।
दोनों की मुलाकात उसी बंबल डेटिंग एप से हुई थी, जिससे श्रद्धा व आफताब मिले थे। महिला अक्तूबर में दो बार आफताब के छतरपुर स्थित किराये के फ्लैट पर आई थी, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी कि श्रद्धा के शव के टुकड़े घर में रखे हुए हैं।
आफताब ने 12 अक्तूबर को उसे अंगूठी गिफ्ट की थी। उसे पता नहीं था कि अंगूठी किसकी है। श्रद्धा की हत्या के 12 दिन बाद दोनों 30 मई को संपर्क में आए थे।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने आफताब को कभी डर में नहीं देखा। आरोपी उसे मुंबई वाले घर के बारे में बताया करता था। उसका व्यवहार हमेशा सामान्य लगा।
उसका काफी केयरिंग नेचर था। उसे कभी नहीं लगा कि उसे मनोविकार है। उसके पास कई तरह के परफ्यूम हैं। वह उसे अक्सर परफ्यूम गिफ्ट किया करता था। आफताब सिगरेट पीने का आदि था।
दिल्ली पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। महरौली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) के पुराने मोबाइल को बरामद कर लिया है।
आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए इस मोबाइल को ओएलएक्स पर बेच दिया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारी इसे अहम सबूत मान रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को बंबल डेटिंग एप से शुरुआती रिपोर्ट मिल गई है। इससे पता लगा है कि आरोपी की काफी महिलाओं से दोस्ती थी।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आफताब ने अपने पुराने मोबाइल को श्रद्धा की हत्या करने के बाद बेच दिया था। वह इस मोबाइल से श्रद्धा से चैट करता था।
महरौली पुलिस ने दो दिन पहले मोबाइल को जब्त किया है। दिल्ली के एक युवक ने ही इस मोबाइल को ओएलएक्स पर खरीदा था। युवक ने बताया कि आफताब ने उसे मोबाइल फॉर्मेट करके दिया था।
इसके बाद उसने भी इस मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था। मोबाइल को सीलबंद कर महरौली थाने में रखा हुआ है। जल्द ही मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।