संत कबीर नगर 06 मार्च 2022
Day Night News
Netional News Network
Sant kabir Nagar
संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 हेतु बनाये गये मतगणना स्थल हीरालाल राम निवास पी0जी0 कॉलेज में विधानसभावार रखे गये ईवीएम/वीवीपैट, स्ट्रांगरुम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व सुरक्षा के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण प्वाइंटो, सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया तथा मुआयना रजिस्टर लिखा गया । सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा ईवीएम की सुरक्षा पूरी सतर्कता से किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । अधिकारीद्वय द्वारा ईवीएम / वीवीपैट,स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र सहित अन्य पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।