गाजीपुर।आज गाजीपुर में शेनेटाइजर मैन के रूप में प्रसिद्धि पा चुके निशांत सिंह जिन्होंने कोविड-19 के शुरुआती दौर से ही सेवा भाव के रूप में जरूरतमंदों तक राशन वितरण, लंच पैकेट का वितरण, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण, का कार्य किया इसके अलावा जो इन्हें औरों से अलग बनाता है वह है खुद सेनीटाइज करना इन्होंने अनवरत 135 दिनों तक लगभग 5 लाख की आबादी को सेनीटाइज किया इसके अलावा कोविड-19 की वैक्सीन के लिए घूम घूम कर गांव गांव में लोगों को लगवाने हेतु जागरूक किया इस कार्य को देखते हुए भारत सरकार ने इन्हें पदम् अवार्ड में नॉमिनेट भी किया था आज दिनांक 04-03-2022 को मोदी सरकार के केंद्रीय दुग्ध, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री माननीय श्री संजीव बालियान जी स्थानीय अतिथि कॉन्टिनेंटल होटल में अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया और निशान्त सिंह के कार्यो की तारीफ करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।