DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
मन फाउंडेशन संस्था द्वारा आज 15 फरवरी 2022 को रिक्शा कॉलोनी पराग कि कुछ विधवा एवं झाड़ू पोछा करने वाली महिलाओं को राशन वितरण किया गया यहां राशन उन्हें प्रतिमाह दिया जाता है इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान पर सुधारानी एवं बृजेश द्विवेदी द्वारा सभी को जागरूक किया गया मतदान के महत्व को बताया सभी महिलाएं राशन पाकर खुश हो गई उन सभी के चेहरे पर जो खुशी देखने को मिलती है सच्ची समाज सेवा यही है परम आनंद की अनुभूति होती हैं
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी उपस्थित रहे
