गाज़ीपुर।’सेल लिमिटेड’ फतेहउल्लापुर गाज़ीपुर के प्रांगण में गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कंपनी के महाप्रबंधक प्रिंस गख्खर एंव अन्य अधिकारियों द्वारा स्थानीय ग्राम प्रधान के सहयोग से फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों,असहायजनों एंव ग्राम बहादीपुर, राजादी फतेहउल्लापुर व नई बस्ती के स्थानीय ग्रामीणों के बीच लगभग 800 कंबल वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
इस मौके पर फैक्ट्री के उपमहाप्रबंधक रजनीश त्रिपाठी,अश्विनी गर्ग,मनीष ढिगरा,वरिष्ठ अधिकारी बीएन श्रीवास्तव,मृत्युंजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।