गाज़ीपुर। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।18 वी विधानसभा के गठन के लिए कोंग्रेस ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 13 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई।
गाज़ीपुर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील राम को पार्टी से सुरक्षित सीट जखनिया से प्रत्याशी बनाया है।सुनील पर 2012 विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने भरोसा जताया था लेकिन सुनील चुनाव में हार गए थे।जिसमें उनको कुल 9836 मत मिला था।मरदह के टिसौरी गाँव निवासी सुनील 2015 से 2019 तक अपने गॉव के ग्राम प्रधान भी रह चुके है।सुनील राम ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1995 से ही शुरू कर दिया था,सुनील ने यूथ कांग्रेस सदस्यता से शुरुवात कर जिलाध्यक्ष तक पहुँचे।सुनील राम को 2010 में प्रदेश सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है।समय समय पर मिले पार्टी के निर्देशो का सुनील ने बखूबी ईमानदारी से निर्वहन किया।अब जब दोबारा टिकट मिला है तो उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले को कांग्रेस ने सदर विधानसभा से बनाया प्रत्याशी
गाज़ीपुर के थाना क्षेत्र के देवकली ब्लॉक अंतर्गत सरौली गाँव निवासी लोटन राम निषाद समाजवादी पार्टी में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रहते हुए भगवान को काल्पनिक तक बता डाला था जिसको लेकर समाजवादी पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी।जिसपर भाजपा ने काफी हो हल्ला मचाया था जिसपर अखिलेश ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।नवम्बर 2021 में मुख्यमंत्री भूपेश भगेल की उपस्थिति में निषाद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।