DAY NIGHT NEWS
REPORT–ABHISHEK PANDEY
जौनपुर बीजेपी जन विश्वास यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पुलिस लाइंस,पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सपा अगर छापे की किसी कार्यवाही के लिए अगर एक भी शब्द उनके मुंह से निकला है ये चोर की दाढ़ी का तिनके जैसा है, जांच की एजेंसियां होती है अगर वो कार्यवाही नही करती ये तहखाने में छिपाया गया गरीब कल्याण के 280 करोड़ रुपया कैश कहा से बरामद हुआ।समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल जो भ्रष्टाचार किया है उसका खुलासा हुआ है जो छापे की कार्यवाही चल रही होती है उस छापे की कार्यवाही को अगर सपा स्वागत करने की जगह अगर उस पर कोई भी बयान दे रही है तो दाल में कुछ काला है।
वीओ- जौनपुर जिले में भाजपा का तीन दिवसीय जन विश्वास यात्रा में भाग लेने के लिए आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा पर हमला बोला और कहा कि अगर छापे की कार्यवाही पर सपा स्वागत की जगह का विरोध करती है तो कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है वही एक पत्रकार के सवाल पर डिप्टी सीएम पत्रकारों के एक सवाल पर भड़क गए और कहा कि सवाल की पूरी जानकारी होने पर ही सवाल करें।