DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
ABHISHEK PANDEY (REPORTER)
जौनपुर : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज गुलाबी देवी इंटर कॉलेज में बालिकाओं द्वारा मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता पोस्टर बैनर व अन्य माध्यमों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा बैनर पोस्टर व मेहदी लगाकर लोगो को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे एडीएम राम प्रकाश मिश्र ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज लड़कियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर लगाकर मेहंदी लगा कर वह अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज गुलाबी देवी इंटर कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि पिछले वर्ष जो मतदाता प्रतिशत 55 या 58 %था उसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ा जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित किया जा सके।
BYTE -राम प्रकाश मिश्र एडीएम

स्कूल की छात्रा तनु का कहना है कि हमारा मत महत्वपूर्ण है हमें मतदान करना चाहिए और अपने मनचाहे सरकार को चुनना चाहिए हमारे 1 वोट से सरकार बन सकती है और बिगड़ भी सकती है इसलिए हमें अपने मत के अधिकार को अवश्य प्रयोग करना चाहिए।
BYTE तनु छात्रा