गाज़ीपुर।पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने पुलिस महकमे में फेर बदल किया है।जहाँ सुहवल थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय को कार्यो में शिथिलता एंव लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है तो वही कुछ उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है।प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ रहे सलिल स्वरूप आदर्श को प्रभारी निरीक्षक सुहवल बनाया गया है।खानपुर थानाध्यक्ष रहे यजुवेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है तो उपनिरिक्षक थाना सैदपुर घनानन्द त्रिपाठी को खानपुर थाने की कमान सौंपी गई है।उपनिरीक्षक अगमदास को बहरियाबाद से सैदपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।थाना सैदपुर में तैनात रहे संदीप कुमार को बहरियाबाद थानाध्यक्ष बनाया गया है।
Related Articles

बस्ती:विज्ञान, कला प्रदर्शनी में छात्रों ने दिया शानदार प्रस्तुति अतिथियों ने पूंछे विज्ञान के सवाल, बढाया हौसला
1 week ago

देवरिया:डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार समिति की हुई बैठक आधार बनाने में न हो कोई कोताही:डीएम
1 week ago

देवरिया: पोषण पुनर्वास केंद्र के नए भवन का सोमवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया ;बच्चों का इलाज के साथ होगा मनोरंजन: जितेंद्र प्रताप
1 week ago