DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
शनिवार को देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 30 नए केस सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 26 नए केस सामने आए थे। पिछले तीन दिनों से देश में ओमिक्रॉन संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।
अब तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 145 हो गयी है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती नजर आरही है। अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र 48 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 22 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, तेलंगाना में 20, गुजरात में 7, केरल में 11, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है। वहीं ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों ने फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सबसे खराब स्थिति आएगी तो दैनिक एक लाख से अधिक मामले आने की संभावना है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, ये देश में चिंता का कारण है।
नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि अगर अभी नहीं चेते तो भारत में 14 लाख केस प्रतिदिन से अधिक हो सकता है।