डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर दिनांक15/12/2021
बड़हलगंज पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
22 नवंबर को हुए हत्या का एसएसपी ने किया खुलासा
Day Night News
Netional News Network
Gorkhapur
गिरफ्तार करने वाली टीम को एक लाख का इनाम
गोरखपुर। बड़हलगंज थाना अंतर्गत दिनदहाड़े 22 नवंबर को हुए हत्या का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने किया खुलासा। सिधुवापर नई बस्ती बड़हलगंज थाना अंतर्गत घर में घुसकर थाईलैंड मे रह कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करने वाली महिला का भतीजा द्वारा भाड़े के शूटरों से 22 नवंबर 2021 को हत्या कर दिया गया था जिसका बड़हलगंज पुलिस व एसओजी टीम ने कुशलतापूर्वक खुलासा किया उक्त घटना में खुलासा करने वाली टीम को गृह मंत्रालय के निर्देशन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने उक्त घटना में संलिप्त व घटना में सहयोग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच एसओजी टीम सहित अन्य टीमों को लगा रखा था जिसके परिणाम स्वरूप घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफलता मिला जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण कनौजिया को मु 0 अ 0 सं 0 303/21 धार 120B / 302 / 307 / 452 / 506 / 511 / 34 भादवि के अनावरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी मय हमराहियान व एस ० ओ ० बी ० प्रभारी SI चन्द्रभान सिंह व सर्विलांस प्रभारी SI धीरेन्द्र राय मय टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान हुई है जो उमेश यादव उर्फ अजीत यादव पुत्र शीलत यादव निवासी ग्राम मरवटिया थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर का है यह घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों से मिलने कपरवार की तरफ जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास का प्रभारी निरीक्ष बड़हलगंज मय हमराहियान व एस ० ओ ० जी ० प्रभारी मय हमराहियान के टेदियाबन्धा से प्रस्थान कर सीधेगौर पटना गाँव के पास से अभियुक्तगण उमेश यादव उर्फ अजीत यादव पुत्र शीलत यादव निवासी ग्राम मरवटिया थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 2. श्रीकान्त यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम हरदेउरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया 3. विश्वनाथ यादव पुत्र राम मनोहर यादव निवासी हरदेउरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया।
मृतका पुष्पा यादव पत्नी स्व ० दयानन्द यादव निवासी सिधुआपार नई बस्ती थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर की योज तरीके से हत्या को अंजाम दिये थे । जो पूछताछ में बताये कि पुष्पा यादव का भतीजा गोपाल यादव जो इस समय कोरिया में रहता है वह अपने चाची के चरित्र से काफी दुखी था समाज में लोक लाज से उसके परिवार की छवि धूमिल हो रही है । जिससे आहत होकर गोपाल यादव ने अपने दोस्त विश्व से सम्पर्क किया जो गोपाल यादव का खेत भी बटाई पर जोतते बोते है और विश्वनाथ का भाई श्रीकान्त यादव जो पूर्व में प्रधान रहा है । यादव अपनी भाभी को चुनाव लड़ाने के लिये गोपाल से करीब 07 लाख रुपया प्रधानी के चुनाव समय लिया था तो गोपाल यादव उसी समय कहा था कि तुम लोगों को एक काम करना होगा समय आने पर हम बताएंगे तो यादव यह बात अपने भाई विश्वनाथ यादव को रा था जिससे वह तैयार हो गया था । फिर समय आने पर गोपाल ने अपनी चाची पुष्पा यादव की हत्या करने के लिये कहा तो वे तैयार हो गये । फिर गोपाल विश्वनाथ व श्रीकान्त यादव से मिलकर घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनाकर अपने सहयोगी तेजू उर्फ हरदेवरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया व अपने रिश्तेदार उमेश उर्फ अजीत यादव पुत्र शीतल यादव निवासी मह बदमाश मिथिलेश उर्फ लालू व गोविन्द यादव जो मधुबन क्षेत्र के रहने वाले है के साथ मिलकर सभी लोगों योजना तरीके से घटनाको घटना को अंजाम देने के लिये श्रीकान्त व उमेश यादव द्वारा 17 नवम्बर 2021 को मृतका पुष्पा यादव के घर की रेकी किया गया था कि अनुसार 22 नवम्बर 2021 को दिन में को अंजाम दिया गया था । पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने उक्त घटना का किया खुलासा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी गोला जगत राम कनौजिया भी रहे मौजूद।