DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
Pankaj Tiwari (Bureau Chief)
बिग ब्रेकिंग………….
ठेकेदार व उसके साथी के आत्मदाह प्रयास मामले में बड़ी कार्रवाई
मोहनलागंज कोतवाल महेश दुबे पर गिरी गाज,
मोहनलालगंज कोतवाल महेश दुबे को सस्पेंड किया गया
लाइन हाजिर मोहनलालगंज इंस्पेक्टर महेश दुबे को जांच के बाद देर रात निलंबित किया गया
इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियो पर पीड़ितों ने लगाया था उत्पीड़न व रिश्वत मंगाने का आरोप,
जांच के बाद इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित
महेश दुबे पर पूर्व में लग चुके हैं कई गम्भीर आरोप
आशियाना में दरोगा के पद पर रहते हुए एक युवक को घर से उठा कर एनकाउंटर का लगा था आरोप
कृष्णानगर के चर्चित कैब ड्राइवर मामले पीड़ित ने लगाया था इंस्पेक्टर महेश दुबे पर रिश्वत मांगने का आरोप
मोहनलालगंज में चार्ज लेते ही महेश दुबे पर लगे थे कई गम्भीर आरोप
मोहनलालगंज कोतवाली का हेड कांस्टेबल रईस और कांस्टेबल योगेश मावी को भी लाइन हाजिर किया गया