डे नाइट न्यूज ब्यूरो चीफ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट
जनपद गोरखपुर दिनांक 13/12/2021
पुलिस चौपाल प्रत्येक बुधवार पुलिस अधिकारी आपके द्वार
Day Night News
Netional News Network
Gorkhapur
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम में पुलिस की और बेहतर सेवाये प्रदान किये जाने हेतु पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पुलिस चौपाल कार्यक्रम में अब पुलिस को जनता के द्वार तक पहुँचाने हेतु प्रत्येक बुद्धवार को जनपद के गाँवों में पुलिस चौपाल आयोजित की जायेगी । इसमें प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी अलग-अलग गाँव में जाकर ये चौपाल आयोजित करेंगे । इस चौपाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व शांति- व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये गाँव का चयन किया जायेगा । इस चौपाल में उन गाँवों को प्राथमिकता दी जायेगी जिसमें बडी आबादी के गाँव, जहाँ विवाद अधिक हो व कानून- व्यवस्था सम्बन्धी समस्याओं ज्यादा हो एवं जहाँ पार्टीबन्दी अधिक हो या पूर्व के चुनाव (लोकसभा/विधानसभा/पंचायत चुनाव) में हिंसा व मारपीट हुई हो या चुनाव से सम्बन्धित अन्य घटनायें हुई हो । उक्त पुलिस चौपाल का समय दिन में दोपहर 01 बजे से सायंकाल 05 बजे तक रहेगा तथा चौपाल हेतु सार्वजनिक स्थान जैसे प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, अन्य कोई सार्वजानिक स्थल, बारात घर, सार्वजनिक खुले हुये स्थान का चयन कर आयोजित किया जायेगा । इस चौपाल के दौरान निम्न बिन्दुओं पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी –
ग्राम के अपराधों में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही व वादी- प्रतिवादी पक्ष से वार्ता की जाएगी, गाँव के शस्त्र लाईसेस धारकों की जाँच व गोष्ठी की जाएगी, गाँव के विभिन्न गुटों से अलग-अलग वार्ता होगी, गाँव के प्रमुख विवाद जैसे – जातीय, साम्प्रदायिक, भूमि विवाद, पारिवारिक रंजिश, राजनैतिक विवाद इत्यादि के सम्बन्ध में सूचनाओं का संकलन कर उसी दिन निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी, गाँव के सम्भ्रान्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों, पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान, सभी विभाग के पेंशनर्स इत्यादि की साथ गोष्ठी की जाएगी गोष्ठी के दौरान सम्बन्धित चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बी0पी0ओ0 (महिला/पुरूष) व चौकीदारों भी उपस्थित रहेंगे साथ ही गोष्ठी/चौपाल कार्यक्रम में अपने साथ सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/लेखपाल/पंचायत सचिव को भी सम्मिलित करेंगे, आगामी विधानसभा चुनाव में अब तक की गयी कार्यवाही व मीटिंग के पश्चात थाना पुलिस को आगामी कार्यवाही हेतु भली भाँति ब्रीफ किया जाएगा व चुनाव रजिस्टर में इसका उल्लेख किया जाएगा ।