गाज़ीपुर।सदर विधायक व सहकारिता राज्य मंत्री डॉ.संगीता बलवंत ने शनिवार को जर्जर हो चुकी महाराज गंज बाजार रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 29 का नारियल फोड़ शिलान्यास किया।लगभग 600 मीटर तक बनने जा रही सीमेंटेड रोड के शिलान्यास से बाजारवासियों में काफी खुशी है।क्यो कि लंबे समय से खराब हो चुकी सड़क पर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
वही लोगो के अंदर इस बात का आक्रोश भी है कि सत्ता में बैठी बीजेपी को इन साढ़े चार सालो में सड़क की सुध क्यो नही आई जबकि पूरी बरसात में राहगीरों को आवागमन करने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था।वही जब 2022 विधान सभा का चुनाव सिर पर है तो मंत्री जी को अपने आवास के सामने की सड़क की सुध आयी है।
डॉ संगीता बलवंत ने बताया पूर्व की सरकार में पता ही नही चलता था कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क।भाजपा सरकार विकासकार्यो पर केंद्रित है कहा 2022 में पुनः भाजपा की सरकार बनने जा रही है।