गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को जिले में थे।जखनिया स्तिथ हथियाराम मठ में बुढ़िया माई का दर्शन पूजन करने के बाद मौर्या मठ के महंत भवानी नंदन यति जी का शरणागत होकर आशीर्वाद भी लिया।अलीपुर मदरा गाँव मे आयोजित जनसभा में बोलते हुए केशव प्रसाद ने विरोधी पार्टियों पर खूब हमले किये,कहाँ बीजेपी उत्तर प्रदेश का उत्थान चाहती है जबकि विरोधी प्रदेश को बर्बाद करने पर तुले है।जनता को कहा आप लोग हनुमान जी है,कहा 2019 लोकसभा गाज़ीपुर का हार का बदला और 2017 में मिली विजय से भी बड़ी विजय आप लोगो के आशीर्वाद से बीजेपी को मिलने जा रही है।आज प्रदेश में हो रहे चहुमुखी विकास देख विरोधियों के पल्ले नही पड़ रहा है ।आने वाले समय मे प्रदेश में अभी और विकास आप लोगो को देखने को मिलेगा।
कहा गाज़ीपुर को उसके पुराने नाम की सौगात दी जाएगी,गाज़ीपुर वीरो की धरती रही है।केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा के दौरान करोङो की परियोजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया।इससे पहले उपमुख्यमंत्री का स्वागत अंधऊ हवाई पट्टी पर जिलाधिकारी एमपी सिंह एंव एसपी रामबदन सिंह ने किया।उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।फिर बारी बारी से बीजेपी कार्यकर्ताओं से केशव प्रसाद मौर्या मिलकर हाल जाना।उसके सैकड़ो वाहनों का काफिला जखनिया स्तिथ हथियाराम मठ के लिए निकल गया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,नगर चैयरमैन सरिता अग्रवाल, बीजेपी के युवा नेता योगेश सिंह,मंत्री संगीता बलवंत,विधायक अलका राय,सुनीता सिंह के साथ मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे।