गाजीपुर : मरदह थाना क्षेत्र के सक्कापुर गांव के पास बुधवार की देर शाम हौसला बुलन्द बदमाशो ने कपड़ा व्यवसायी सुनील उर्फ राजू वर्मा उम्र 35 वर्ष पुत्र मुन्नू वर्मा को गोली मार कर घायल कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद अज्ञात हमलावरों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के सक्कापुर गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी सुनील उर्फ राजू वर्मा की मरदह बाजार में कपड़े की दुकान स्थित है इसी बाजार में उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर की दुकान संचालित करती है।नित्य की भांति बुधवार की शाम को दुकान बंद करके यह अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था घर से तीन सौ मीटर पहले सक्कापुर गांव के मोड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश हमलावरों ने मोड़ पर बाइक की गति धीमी होंते ही उसे लक्ष्य करके दो फायर झोंक दिया।एक गोली सुनील उर्फ राजू के पेट मे लगी वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।बाइक पर पीछे बैठी पत्नी की चीख पुकार पर मौके पर पहुँचे ग्रामीण उसे पुलिस को बिना सूचना दिए ही उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में लेकर चले गए।वहाँ से चिकित्सको द्वारा उपचार हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी स्थित चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।इस बाबत मरदह के प्रभारी थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे है राजू वर्मा उर्फ सुनील को गोली लगने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी गयी है । सुनील उर्फ राजू के परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसे उपचार हेतु मऊ लेकर चले गए है पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।घटना की वजह जमीन सम्बन्धी विवाद या कोई अन्य कारण से हुई है इसको लेकर तरह -तरह की चर्चाएं की जा रही है।