DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
मन फाउंडेशन द्वारा सीएचसी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी के सहयोग सेआज 30 नवंबर 2021 को औरंगाबाद में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए ही आज का टीकाकरण शिविर लगवाया गया जहां लोगों ने बड़ी मात्रा मे शिविर का लाभ उठाया वैक्सीन लगवाई सभासद श्रीमती बीना रावत जी का पूर्ण सहयोग रहा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी की तरफ से आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार धन्यवाद
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी सीएससी आलमबाग से हर्षदीप रोजलीन विभा तिवारी प्रिया रस्तोगी एवं लक्ष्मी उपस्थित रहे
