रामकोट सीतापुर। यातायात माह के अंतिम दिन पर रामकोट पुलिस ने ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज के बच्चों के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया। पुलिसबल के साथ सुबह के वक्त स्कूली बच्चे हाथों में यातायात जागरूकता के संदेश लिखीं तख्तियां लेकर कस्बे में मार्च निकाला तथा आम जनमानस को यातायात के नियमों को अपनाने का संदेश दिया।इस दौरान थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि अगर सब लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है क्योंकि जीवन अपना है उसे सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट की अनदेखी न करें।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सुनीत अग्निहोत्री,प्रवक्ता नीरज सिंह, अमन यादव समस्त टीचिंग स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहा।