DAY NIGHT NEWS LUCKNOW
आज दिनांक 27/11/2021 दिन शनिवार को एक्शनएड संस्था द्वारा संचालित व् आदित्य बिरला कैपिटल के सहयोग से नई पहल परियोजना के अंतर्गत अमराई गावं स्तिथ आश्रय गृह में स्कूल प्रबंधन समिति का एक दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय संचालन से जुड़े विभिन्न नियमावलियो के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एक्शनएड से मो०नासिर अली द्वारा किया गया जिसमे एक्शनएड संस्था व् संस्था के उद्देश्य के बारे में बताया गया साथ ही बिद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारों एवं जिम्मेदारियों ,प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से विद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कराने के मुद्दे को लेकर बात किया गया।
इसी क्रम में एक्शनएड से प्रमोद पाण्डेय द्वारा माइक्रो प्लान के अंतर्गत चयनित 500 विद्यालयों की प्रति माह उपस्थिति व शारदा अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष से 14 आयु वर्ग के सभी चिहित आउट ऑफ़ स्कूल बच्चो के नामांकन को लेकर व्यापक चर्चा किया गया साथ संस्था द्वारा चलाये जा रहे बैक टू स्कूल के अंतर्गत बच्चो को नियमित स्कूल भेजने व् उनके नामांकन को लेकर भी चर्चा किया गया व् जिम्मेदारी दी गयी।
इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या कांति देवी, नीलम जी द्वारा इनके द्वारा 50 ऐसे बच्चो का नामांकन कराया गया जिनका स्कूल द्वारा नामांकन नहीं किया जा रहा था इन्हें संस्था द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार गुप्ता , मोहमद शहीम व् विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्तिथ रहे।