कहते हैं जिसके आत्मा में समाज सेवा बस जाए वह किसी बहाने समाज सेवा कर ही लेता है इसी क्रम में आज 22 नवंबर 2021 को स्थान जोनल पार्क पावर हाउस चौराहा आशियाना लखनऊ में सीएससी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम के सहयोग से मन फाउंडेशन के सौजन्य से कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगवाया अधिक से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई इस तरह के छोटे-छोटे समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयास मन फाउंडेशन सदैव करता रहता है और आगे भी आप सभी के सहयोग से करता रहेगा डॉक्टर शाहिद रजा जी की जितनी भी सराहना की है कम है क्योंकि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं उन्हें भी मन फाउंडेशन के द्वारा जागरूक करके वैक्सीन लगवाई जा रही है जो अस्पताल तक जाने में सक्षम नहीं थे उन लोगों को डॉक्टर साहब के सहयोग से एक ही स्थान पर वैक्सीन प्राप्त हो गई
, टीकाकरण शिविर की संपूर्ण व्यवस्था सभासद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी जी के सौजन्य से की गई सुधारानी बृजेश दिवेदी की तरफ से सभासद श्री कौशलेंद्र द्विवेदी जी का हृदय से बहुत-बहुत आभार धन्यवाद
मन फाउंडेशन हृदय से डॉक्टर साहब एवं उनकी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी एवं सीएससी आलमबाग से केयर इंडिया के सौजन्य से आई टीम से हर्ष दीप सक्सेना रोजलीन प्रिया रस्तोगी उपस्थित रहे